Union Conflict Tata Workers Union Faces Rebellion Over Meeting Dispute टाटा वर्कर्स यूनियन में टॉप थ्री के खिलाफ 8 पदाधिकारियों का अल्टीमेटम आज समाप्त, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsUnion Conflict Tata Workers Union Faces Rebellion Over Meeting Dispute

टाटा वर्कर्स यूनियन में टॉप थ्री के खिलाफ 8 पदाधिकारियों का अल्टीमेटम आज समाप्त

टाटा वर्कर्स यूनियन में बैठक न बुलाने पर उपाध्यक्ष संजय सिंह और अन्य आठ पदाधिकारियों का विरोध बढ़ रहा है। बुधवार को दी गई डेडलाइन खत्म हो जाएगी, जिससे यह स्पष्ट होगा कि संजय सिंह का अगला कदम क्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 18 June 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
टाटा वर्कर्स यूनियन में टॉप थ्री के खिलाफ 8 पदाधिकारियों का अल्टीमेटम आज समाप्त

टाटा वर्कर्स यूनियन में बैठक नहीं बुलाने पर टॉप थ्री के खिलाफ शेष 8 पदाधिकारियों का विरोध क्या रंग लाएगा, इसका पता बुधवार को लगेगा। अध्यक्ष के समानांतर ऐेतिहासिक मीटिंग करने वाले उपाध्यक्ष संजय सिंह की ओर से आफिस बेयरर्स की मीटिंग बुलाने के लिए दी गई डेडलाइन बुधवार को समाप्त हो जाएगी। बैठक में वरीय उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम को अध्यक्ष के साथ बात करने के लिए अधिकृत भी किया गया था। ऐसे में अध्यक्ष की ओर से मीटिंग नहीं बुलाने पर संजय सिंह का अगला कदम क्या होगा? यह यूनियन में चर्चा का विषय बना हुआ है। उपाध्यक्ष संजय सिंह ने 13 फरवरी को यूनियन के टाप थ्री की मौजूदगी में यूनियन के आठ आफिस बेयरर्स की ऐेतिहासिक मीटिंग कर अपना बागी तेवर दिखाया था।

उपाध्यक्ष संजय सिंह की नाराजगी इस बात से है कि यूनियन नेतृत्व कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों पर यूनियन पदाधिकारियों के साथ बातचीत नहीं करता है। टॉप थ्री यूनियन के अन्य आठ ऑफिस बेयरर्स के साथ मीटिंग कर कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दे पर कोई चर्चा तक नहीं करते। ऐसे में यूनियन पदाधिकारियों को कर्मचारियों के मुद्दे पर कोई जानकारी नहीं होती है, जिससे कर्मचारी व कमेटी मेंबरों के सामने यूनियन पदाधिकारी असहज हो जाते हैं। इन सब मुद्दों को लेकर संजय सिंह ने अन्य आठ ऑफिस बेयरर्स के साथ मीटिंग कर यूनियन के वरीय पदाधिकारी शहनवाज आलम को अध्यक्ष से इन मुद्दों पर वार्ता कर मीटिंग बुलाने के लिए नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी व यूनियन पदाधिकारी शहनवाज आलम के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई है, पर टॉप थ्री की यूनियन पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कब होगी, यह अभी फाइनल नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।